विरोधी कितना भी जोर लगा लें शिरोमणि कमेटी को दोफाड़ नहीं होने देंगे : सुखबीर

punjabkesari.in Wednesday, Nov 18, 2020 - 09:09 AM (IST)

अमृतसर(दीपक): शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने समूह कौम को शिरोमणि कमेटी के 100 साला स्थापना दिवस की बधाई देते कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि इतनी महत्वपूर्ण है कि इसने देश की आजादी के संघर्ष के लिए बड़ा उत्साह पैदा किया। 

उन्होंने कहा कि शिरोमणि कमेटी सिखों की संगती संस्था है, परंतु विरोधियों को इसकी ‘प्रगति’ रास नहीं आ रही। विरोधी शिरोमणि कमेटी को दोफाड़ करना चाहते हैं, विरोधी कितना भी जोर लगा लें वह किसी भी हालत में उक्त कमेटी को दोफाड़ नहीं होने देंगे। ऐसा करने वाली ताकतों से सुचेत रहने की जरूरत है। अल्पसंख्यकों की रक्षा को यकीनी बनाना केंद्र और राज्य की सरकारों की जिम्मेदारी है। बादल ने शिरोमणि कमेटी को विरसे की संभाल और नौजवानों के अंदर इसके प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए प्रयास करने के लिए कहा। उन्होंने शिरोमणि कमेटी को सुझाव देते कहा कि पंथक सेवाओं में बेहतर नतीजे लेने के लिए भविष्य योजनाएं को पांच साला दायरे मे अंदर पूरा किया जाए। इस दौरान शिरोमणि कमेटी के स्थापना से लेकर मौजूदा समय तक का संक्षिप्त इतिहास दिखाती एक पुस्तक को जारी किया गया और प्रमुख शख्सियतों को  सम्मानित किया गया। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News