Phagwara में स्थिति तनावपूर्ण, शिवसेना ने किया बुधवार को बंद का ऐलान

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 11:53 PM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा): पंजाब के फगवाड़ा में आज शिवसेना पंजाब के प्रधान इंद्रजीत करवल और उनके बेटे जिमी करवल पर हमले के बाद शिवसेना ने बड़ा ऐलान करते हुए बुधवार को शहरव्यापी बंद रखने की घोषणा की है। अज्ञात बदमाशों ने बाप-बेटे पर हमला किया। घटना के बाद पूरे शहर में दहशत फैल गई।

बता दें कि फगवाड़ा में आज देर शाम घनी आबादी वाले गौशाला बाजार में उसे समय सनसनी फैल गई, जब युवकों की एक टोली ने शिवसेना पंजाब के प्रदेश सीनियर उपाध्यक्ष इंद्रजीत करवल के पुत्र शिवसेना नेता जिम्मी करवल पर गोलियां चला दी और उसकी मारपीट करते हुए उसे गंभीर रूप से जख्मीं कर दिया। इस दौरान जब जिम्मी करवल पर हुए जानलेवा हमले की सूचना उसके पिता इंद्रजीत करवल को मिली तो वह अपने पुत्र को बचाने के लिए खुद घटनास्थल पर पहुंचे, जहां दोषी युवकों ने इंद्रजीत करवल पर भी हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मीं कर दिया। 

इंद्रजीत करवल को कान के पास गंभीर चोट आई बताई जाती हैं। जख्मी हुए इंद्रजीत करवल और उनके पुत्र जिम्मी करवल को इलाज के लिए सिविल अस्पताल फगवाड़ा में भर्ती करवाया गया है, जहां सरकारी डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है।  गोलीकांड की सूचना मिलते ही सिविल अस्पताल में नगर निगम फगवाड़ा के मेयर  रामपाल उप्पल, फगवाड़ा के विधायक सरदार बलविन्द्र सिंह धालीवाल, डीएसपी फगवाड़ा  भारत भूषण सहित बहुत बड़ी संख्या में फगवाड़ावासी मौजूद हैं और हालात बेहद गंभीर और तनावपूर्ण बने हुए हैं। 

फगवाड़ा में हुई उक्त वारदात के बाद शहर में बने हुए भारी तनाव के मध्य शिव सैनिकों, हिंदू संगठनों के नेताओं और साथी समर्थनों द्वारा 19 नवंबर को पूर्ण फगवाड़ा बंद का ऐलान किया गया हैं। इसके साथ ही उक्त नेताओं द्वारा यह ऐलान भी किया गया है कि जब तक फगवाड़ा पुलिस मामले में सभी दोषियों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ बनती सख्त पुलिस कार्रवाई को पूरा नहीं करती हैं तब तक फगवाड़ा में सभी बाजार बंद रखें जाएंगे। 

सिविल अस्पताल में पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए जख्मीं इंद्रजीत करवल ने बताया कि उनका पुत्र जिम्मी करवाल रूटीन की भांति स्थानीय गौशाला बाजार में गया था, जहां पहले से मौजूद हमलावरों ने घात लगा उसे पर गोलियां चला उसे जान से मारने की कोशिश की हैं। उन्होंने कहा कि जब वह खुद घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां पर मौजूद हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया जिससे वह जख्मीं हुए हैं। इंद्रजीत करवल ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उनके द्वारा जिला कपूरथला के एसएसपी, फगवाड़ा की एसपी सहित पुलिस के बड़े अधिकारियों को बीते तीन दिनों से सूचित किया जा रहा था कि उनके पुत्र जिम्मी करवल की कुछ युवकों द्वारा लगातार रेकी जा रही हैं जिस कारण उनके पुत्र की जान को बड़ा खतरा बना हुआ हैं। करवल ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उनके पुत्र के एक करीबी दोस्त को कुछ युवकों द्वारा अपहरण कर कई तरह की धमकी भरी बातें भी कही थी। उन्होंने कहा कि उक्त सारे मामले की पूर्ण जानकारी उनके द्वारा जिला कपूरथला सहित फगवाड़ा पुलिस के सीनियर पुलिस अधिकारियों को दी गई थी लेकिन अफसोस इस बात का हैं कि पुलिस ने उनकी किसी भी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया और ना ही कोई बनती एहतिहातन कार्रवाई को पूरा किया। आज जो हुआ यह उसी का परिणाम हैं कि उनके पुत्र जिम्मी करवल और खुद उन पर इतना बड़ा हमला हुआ हैं। 

सिविल अस्पताल में पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए डीएसपी फगवाड़ा भारत भूषण ने शिवसेना नेता इंद्रजीत करवल के पुत्र जिम्मी करवल पर स्थानीय गौशाला बाजार में हुई फायरिंग की आधिकारिक तौर पर पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस गोलीकांड की बारीकी से जांच कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मौके पर कितनी गोलियां चली है इसकी जांच का दौर जारी है। 

वहीं एसपी फगवाड़ा माधवी शर्मा ने कहा कि फगवाड़ा पुलिस गोलीकांड में शामिल किसी भी दोषी को बख्शनें वाली नहीं हैं। उन्होंने कहा कि दोषियों की पहचान हो गई हैं। उन्होंने कहा कि यह सारा मामला आपसी पुरानी निजी रंजिश का हैं जिस कारण यह वारदात हुई है। उन्होंने कहा कि जिस किसी ने भी फगवाड़ा में आपसी भाईचारे और अमन शांति को खराब करने की कोशिश की हैं, उसके खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई को फगवाड़ा पुलिस द्वारा बिना किसी भेदभाव के साथ पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दोषियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। एसपी फगवाड़ा श्रीमती शर्मा ने फगवाड़ा सहित पूरे पंजाब वासियों को वीडियो संदेश जारी कर आपसी भाईचारे और अमन शांति को बनाएं रखने की पुरजोर अपील की है। 

PunjabKesari

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पुरानी रंजिश या संगठित गिरोह की संलिप्तता की संभावना पर ध्यान केंद्रित किया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल, मेयर राम पाल उप्पल और अन्य राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे और घायल नेताओं का हालचाल जाना। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News