Big Breaking : फगवाड़ा में शिवसेना नेता और उसके बेटे पर जानलेवा हमला, पहले Firing फिर तलवारों से किया हमला

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 09:09 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब के फगवाड़ा से एक सनसनीखेज और बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार, शिव सेना पंजाब के प्रधान इंद्रजीत करवल और उनके बेटे जिमी करवल पर अज्ञात बदमाशों ने घात लगाकर हमला किया है। हमला इतना अचानक और खतरनाक था कि दोनों बाप–बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत सिविल अस्पताल फगवाड़ा में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी अनुसार गौशाला रोड पर यह हमला उस समय हुआ, जब लगभग छह हथियारबंद हमलावर मोटरसाइकिलों पर सवार होकर पहुंचे और तेजधार हथियारों—संभावित तौर पर तलवारों—से दोनों पर ताबड़तोड़ वार करने लगे। पुलिस इसे आपसी रंजिश से जुड़ा मामला मान रही है। हमलावर दोनों को गंभीर रूप से घायल करने के बाद मौके से फरार हो गए। भागते समय हमलावरों ने हवा में गोलियां भी चलाईं, जिससे इलाके में दहशत और बढ़ गई। पहले बदमाशों ने तेजधार हथियारों से इंद्रजीत और उनके बेटे पर ताबड़तोड़ वार किए, जिसके बाद करीब से फायरिंग की गई। गोलियों की आवाज़ से आसपास का इलाका दहशत में आ गया और लोग घरों से बाहर निकल आए।

हमले के बाद पूरे शहर में गुस्से की लहर दौड़ गई है तथा घटना के विरोध में और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को लेकर शिव सेना ने बुधवार को पूरा फगवाड़ा बंद रखने की घोषणा की है।
 
वहीं हमले की सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और घटना की छानबीन जारी है। पुलिस ने आशंका जताई है कि वारदात के पीछे पुरानी रंजिश, गैंगवार या किसी संगठित गिरोह का हाथ हो सकता है। घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल, मेयर राम पाल उप्पल सहित कई राजनीतिक व सामाजिक संगठन के लोग अस्पताल पहुंच गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News