शिव सेना नेता गोरा थापर पर हमले का मामला, राज्यपाल से मिलने पहुंचा परिवार
punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2024 - 02:16 PM (IST)
लुधियाना : शिवसेना नेता गोरा थापर के परिवार ने पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात की, जहां उन्होंने मांग की कि गोरा थापर पर हुए हमले की एनआईए (NA) जांच होनी चाहिए। गोरा थापर की पत्नी रीता थापर ने पंजाब के गवर्नर को हमले की पूरी घटना के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा की गई जांच में अभी भी कमी है, इसलिए इस मामले की एनआईए जांच होनी चाहिए।
उन्होंने सुरक्षा पर भी सवाल उठाए और कहा कि गोरा थापर की सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी मुहैया करवा दी गई है। वे कर्मचारी अपने कर्तव्यों का पालन ठीक से नहीं करते हैं। उनकी बात सुनने के बाद राज्यपाल ने मामले को खुद देखने का आश्वासन दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here