शिवसेना टकसाली ने योगेश सूरी को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
punjabkesari.in Sunday, Sep 10, 2023 - 11:42 PM (IST)

जालंधर : शिवसेना टकसाली ने जालंधर से योगेश सूरी को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति पर बधाई देते हुए चेयरमैन मानिक सूरी ने कहा कि योगेश सूरी पार्टी के लिए एक योग्य उम्मीदवार है। उल्लेखनीय है कि योगेश सूरी वरिष्ठ पत्रकार हैं। योगेश सूरी का जालंधर में एक आदरणीय स्थान है। मानिक सूरी ने कहा कि योगेश सूरी पार्टी की आवाज पंजाब सरकार तक पहुंचाने मे सक्षम है व एक राष्ट्रवादी पत्रकार के रूप में जाने जाते हैं। नवनियुक्त राष्ट्रीय प्रवक्ता योगेश सूरी ने चेयरमेन मानिक सूरी का पार्टी में इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति के लिए हार्दिक आभार प्रकट किया है व शहीद सुधीर कुमार सूरी की हिन्दूवादी व राष्ट्रवादी नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है।