पंजाब में सख्त Action, SSP के बाद अब SHO सस्पैंड, जानें क्यों हुई कार्रवाई
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 11:47 AM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब सरकार ने पुलिस विभाग में सख्ती जारी रखते हुए एक और बड़ा कदम उठाया है। जानकारी के अनुसार थाना सिटी राजपुरा के एसएचओ किरपाल सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। किरपाल सिंह की जगह अब थाना सदर के एसएचओ इंस्पेक्टर गुरसेवक सिंह को राजपुरा सिटी थाना का नया प्रभारी बनाया गया है।
कहा जा रहा है कि यह कार्रवाई हाल ही में राजपुरा-सिरहिंद रोड स्थित एक ढाबे पर हुई फायरिंग की घटना में ढीली जांच के कारण की गई है। इस हमले में ढाबा मालिक का भतीजा गंभीर रूप से घायल हुआ था, लेकिन पुलिस कार्रवाई को लेकर सवाल उठ रहे थे। आपको बता दें कि इससे पहले अमृतसर में एसएसपी को सस्पेंड किया गया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

