भाजपा नेता निमिषा मेहता को सदमा, पिता रवि शरन मेहता का देहांत
punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2022 - 04:21 PM (IST)

गढ़शंकर (विशेष) : भाजपा की सीनियर नेता निमिषा मेहता के समाजसेवी पिता रवि शरन मेहता का बीती रात पी.जी.आई. (चंडीगढ़) में देहांत हो गया। उन्हें 26 नवम्बर को पेट में टयूमर की समस्या के चलते सर्जरी के लिए पी.जी.आई. में भर्ती करवाया गया था। पेट की सर्जरी के बाद उन्हें डेंगू व निमोनिया हो गया, जिस कारण उनकी हालत बिगड़नी शुरू हो गई और 28 नवंबर रात्रि को उनका देहांत हो गया। रवि शरन मेहता ने कालेज में पढ़ाई के दौरान ही समाज सेवा के काम शुरू कर दिया था और अपने गांव के सरपंच भी रहे। गांव के सरपंच रहते भी उनकी पंजाब और देश के चोटी के नेताओं के साथ जान-पहचान थी। उनका अंतिम संस्कार 1 दिसम्बर को दोपहर 1 बजे गांव जस्सो मजारा (फगवाड़ा-चंडीगढ़ मुख्य मार्ग के बहराम टोल प्लाजा नजदीक) के श्मशानघाट में किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here