Jalandhar Blast case : भाजपा नेता कालिया के घर पहुंची NIA की टीम
punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 12:56 AM (IST)

जालंधर : जालंधर में BJP नेता कालिया के घर हुए ब्लास्ट मामले की एन.आई.ए. जांच कर रही है, जिसके चलते NIA टीम आज फिर से जालंधर पहुंची। भाजपा नेता कालिया के घर पहुंचने के बाद एन.आई.ए. टीम ने क्राइम सीन रीक्रिएट किया। इसकी पुष्टि एक पूर्व मंत्री व भाजपा नेता और उनके करीबी ने की है।
बता दें कि उक्त ब्लास्ट मामले की आई.एस.आई. आतंकी हैप्पी पासिया द्वारा जिम्मेदारी लेने के बाद अब इस मामले की जांच एन.आई.ए. टीम कर रही है। बता दें कि उक्त हमले में विदेशी लिंक सामने आए हैं, जिसके बाद उक्त मामले में एनआईए ने मोर्चा संभाला है, जोकि अपने तरीके से इस मामले की जांच करेगी। एनआईए की टीम जालंधर पहुंच गई है और आला पुलिस अधिकारियों से सारी फीडबैक व क्राइम सीन के बारे में ब्योरा जुटा रही है।