कांग्रेस को झटका, 2 सरपंच समर्थकों सहित ''आप'' में शामिल

punjabkesari.in Sunday, Jan 08, 2023 - 04:05 PM (IST)

अजनाला (गुरजंट) : विधानसभा हलका अजनाला में कांग्रेस पार्टी को उस समय बड़ा झटका लगा, जब पूर्व कांग्रेसी विधायक हरप्रताप सिंह अजनाला के करीबी व मौजूदा 2 सरपंच समर्थकों सहित आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। कैबनिट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल की अगुवाई में इन दोनों नेताओं ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की। 

पार्टी में शामिल होने वाले सरपंचों में तरलोक सिंह तलवंडी राय दादू, सरपंच कुलवंत कौर कमीरपुरा, सीनियर नेता गुरनाम सिंह कमीरपुरा, मैंबर पंचायत सुखदीप कौर, राजविन्दर कौर, बलबीर सिंह, नम्बरदार मेजर सिंह, नम्बरदार जगजीत सिंह, कश्मीर सिंघ पहलवान, सुरजीत सिंह मैंबर पंचायत, दलबीर सिंह पूर्व मैंबर पंचायत, जसवंत सिंह हीरा सिंह, बलविन्दर सिंह आदि के नाम शामिल है। इस मौके पर धालीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की नीतियों से प्रभावित होकर इन नेताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है। उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस, अकाली दल व अन्य विरोधी दलों का पूरी तरह से सफाया हो चुका है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News