बाप-बेटे के एक झूठ ने युवक की जिंदगी की बर्बाद, पूरा मामला जान कांप उठेगी रूह

punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 12:26 PM (IST)

बटाला (साहिल, योगी, अश्विनी): गांव थरीएवाल में हाई वोल्टेज तारों से करंट लगने से झुलसे व्यक्ति के दोनों हाथ इलाज के दौरान कटने पर थाना रंगड़ नंगल की पुलिस द्वारा पिता-पुत्र के विरुद्ध केस दर्ज किए जाने का मामला सामने आया है।

पुलिस के पास दर्ज करवाए बयान में गांव ताराचक्क निवासी रविंदर सिंह पुत्र अमरीक सिंह ने बताया कि विगत 13 जुलाई को सुबह 10 बजे वह गांव थरीएवाल निवासी तेजबीर सिंह उर्फ शेरा पुत्र सतनाम सिंह के घर ऊपरी मंजिल पर बनी पानी की टंकी की लोहे की पाइप खोलने गया था तो उसने उक्त व्यक्ति एवं उसके पिता सतनाम सिंह पुत्र चन्नण सिंह से कहा कि क्या उन्होंने बिजली बोर्ड विभाग से परमिशन लेकर बिजली बंद करवा दी है, जिस पर उक्त दोनों व्यक्तियों ने कहा कि उन्होंने परमिशन ले ली है व लाइट बंद है।

उक्त बयानकर्त्ता रविंदर सिंह के अनुसार इसके बाद जब उसने पाइप खोलकर ऊपर को उठाया तो लोहे की पाइप बिजली की तारों से जा लगी, जिससे उसे करंट लग गया और उसके दोनों हाथ जल गए। वहीं उसकी पीठ एवं टांगों में भी आग लग गई। रविंदर सिंह ने बताया कि शोर मचने पर गांव के किसी व्यक्ति ने बिजली का स्विच काट दिया और उसके भाई गुरविंदर सिंह ने उसे इलाज के लिए गुरु नानक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसके दोनों हाथ ज्यादा जल जाने के चलते काट दिए। 

उपरोक्त बयानकर्ता के अनुसार तेजबीर सिंह उर्फ शेरा एवं उसके पिता सतनाम सिंह को पता था कि तारों में बिजली आ रही है और यह जानते हुए भी उक्त व्यक्तियों ने उसे पानी की टंकी की लोहे की पाइप खोलने के लिए कहा और उनकी वजह से उसे करंट लगा है। जांच अधिकारी ए.एस.आई रणजीत सिंह ने बताया कि उपरोक्त मामले संबंधी कार्रवाई करते हुए उक्त बयानकर्त्ता के बयान पर थाना रंगड़ नंगल में उक्त पिता-पुत्र के खिलाफ बनती धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News