Property Tax को लेकर चौंकाने वाले रिकार्ड, इतने लोगों को भरना होगा जुर्माना व ब्याज

punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 06:55 PM (IST)

बठिंडा (विजय वर्मा) : प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, अदअसल, प्रॉपर्टी टैक्स अदा करने की अंतिम 31 मार्च निकल चुकी है। ऐसे में अब जिन लोगों ने अपना प्रॉपर्टी टैक्स अदा नहीं किया है, उन पर सालाना ब्याज 18 फीसदी और पैनल्टी 20 फीसदी अलग से लगेगी। निगम के रिकार्ड के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2024-25 के 19 हजार 867 लोगों ने अपना प्रॉपर्टी टैक्स निगम को जमा नहीं करवाया है, जिसमें 12,681 रिहायशी और 7,186 कमर्शियल यूनिट शामिल हैं। ऐसे में अब 20 फीसदी पैनल्टी व 18 फीसदी ब्याज समेत इन्हें अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाना होगा। वहीं सोमवार को आखिरी दिन 463 लोगों ने 25 लाख रुपये जमा करवाए हैं। इसके साथ निगम के पास साल 2024-25 का 15 करोड़ 65 लाख 11 हजार रुपये टैक्स जमा हो चुका है, जबकि सालाना टारगेट 18 करोड़ 15 लाख रुपये था। हालांकि, निगम ने इस साल पिछले सालों का बकाया टैक्स राशि वसूल कर इस साल टारगेट का 86.23 फीसदी पूरा कर सका है, लेकिन लोगों ने वित्तीय वर्ष 2024-25 का प्रॉपर्टी टैक्स भरने में कम ही दिलचस्पी दिखाई है।

40 से 45 फीसदी यूनिट ने टैक्स नहीं भरा

निगम के रिकॉर्ड अनुसार 40 से 45 फीसदी लोगों ने साल 2024-25 का प्रॉपर्टी टैक्स निगम को जमा नहीं करवाया है। इसके चलते निगम ने अब पुराने बकाया टैक्स के अलावा वित्तीय साल 2024-25 का प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाने वाले यूनिटों पर कार्रवाई करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। निगम की प्रॉपर्टी शाखा ने उन सभी लोगों का रिकॉर्ड जुटाना शुरू कर दिया है, जिन्होंने अपना टैक्स जमा नहीं करवाया है, ताकि उन्हें आने वाले दिनों में टैक्स जमा न करवाने का नोटिस जारी किया जाए। जबकि सालों से टैक्स ना भरने वाले बड़े कमर्शियल यूनिटों को सीलिंग के नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है, ताकि निगम अपने टारगेट को पूरा कर सके। इसके लिए निगम पहले उन यूनिटों पर कार्रवाई करेगा, जिनकी तरफ लाखों और हजारों रुपये का बकाया पड़ा है।

बठिंडा में कुल 95,429 यूनिट

गौरतलब है कि बठिंडा सिटी में कुल 95 हजार 429 यूनिट हैं, जिसमें 47 हजार 454 यूनिट पर टैक्स लागू होता है। जबकि 24 हजार 67 खाली प्लॉट हैं और 1 हजार 673 ऐसे यूनिट हैं, जिन्हें प्रॉपर्टी टैक्स माफ है। 47 हजार 454 कुल टैक्सबेल यूनिट में से 27 हजार 587 यूनिट ने साल 2024-25 का अपना प्रॉपर्टी टैक्स भरा है। जबकि 19 हजार 867 यूनिट ऐसे हैं, जिन्होंने अपना टैक्स नहीं भरा है।

रिहायशी यूनिट: 31,636 में से 18,955 यूनिट ने साल 2024-25 का अपना प्रॉपर्टी टैक्स भरा है और 12,681 रिहायशी यूनिट ने नहीं भरा है।
कमर्शियल यूनिट: 15,818 में से 8,632 यूनिट ने अपना साल 2024-25 का टैक्स भरा है, जबकि 7,186 यूनिट का टैक्स अभी पेंडिंग है।

2013 से 2025 तक का टैक्स रिकॉर्ड

निगम के आंकड़ों के अनुसार, 2013 से लेकर 2025 तक 15 सालों से 40-50 फीसदी कमर्शियल यूनिट अपना प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भर रहे हैं, जबकि रिहायशी में 10 से 12 हजार यूनिट हर साल अपना प्रॉपर्टी टैक्स निगम के पास जमा नहीं करवा पा रहे हैं। निगम के सुपरिटेंडेंट प्रदीप मित्तल ने बताया कि 2013 से लेकर 2025 तक अपना प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भरने वाले लोगों को अब बनती रकम पर 20 फीसदी पैनल्टी व 18 फीसदी ब्याज चुकाना होगा, जबकि 2025-26 का टैक्स जमा करवाने पर 10 फीसदी की रिबेट मिलेगी। निगम पुरानी रिकवरी करने के लिए नोटिस और मैसेज भेज रहा है। आने वाले दिनों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News