फर्श से अर्श तक : रैणक बाजार के Readymade कपड़ा व्यापारी को लेकर हैरानीजनक खुलासे
punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 11:20 AM (IST)

जालंधर (वरुण): रैणक बाजार के रैडिमेड कपड़ा व्यापारी कुछ ही सालों से क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाते-लगाते फर्श से अर्श तक पहुंच गया है। हैरानी की बात है कि लंबे समय से सट्टेबाजी कर रहा यह व्यापारी एक भी बार पुलिस के ट्रैप में नहीं आया और 5 सालों से नामी बाजारों में दुकानों से लेकर मकानों और वीला का मालिक बन बैठा है। उक्त कपड़ा व्यापारी का पैसों का लेनदेन हैंडलूम व्यापारी देखता है जो हवाले के जरिए पैसे लाने और देने का काम कर रहा है। इस धंधे में कपड़ा व्यापारी का करीबी रिश्तेदार भी शामिल है।
रैडिमेड कपड़ा व्यापारी सट्टेबाजी का काम तो काफी लंबे समय से कर रहा है लेकिन करीब 5 सालों से लगातार जीतने पर उसे करोड़ों का मालिक बना दिया। हालात यह बन गए कि एक दुकान के बाद उसने रैणक बाजार में 3 दुकानें खरीद ली जो इस समय कश्मीर से आए व्यापारियों को किराए पर दे रखी है। इसके अलावा सट्टे के ही पैसों से उसने अपनी रैडिमेड की पुरानी दुकान के पीछे एक अवैध इमारत भी खड़ी कर ली जिस पर एक तो लैंटर पड़ गया लेकिन दूसरा भी डालने की तैयारी चल रही है।
हालांकि निगम की टीम ने वहां सर्वे भी किया लेकिन बिना कार्रवाई करके लौट गई थी। एक दुकान तो उसने अपनी पुरानी दुकान के साथ वाली खरीद कर किराए पर दे दी, दूसरी दुकान एक सिल्क स्टोर के बगल में है जबकि तीसरी दुकान शेखां बाजार में है। कपड़ा व्यापारी द्वारा खरीदा गया वीला भी काफी चर्चित रहा है, जहां पर बैठ कर अक्सर वह बस स्टैंड के नजदीक रहने वाले बुक्की से अपने सौदे लिखवाता है। बताया जा रहा है कि इसी कपड़ा व्यापारी के छोटे नाम से उसकी बुक चल रही है।
एशिया कप में ऑन लाइन नेट अकाउंट से सट्टेबाजी कर रहा कपड़ा व्यापारी
हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा ऑन लाइन गेमिंग एप को लेकर कड़े कदम उठाए लेकिन कपड़ा व्यापारी अभी भी बेखौफ उन्हीं एप के जरिए एशिया कप में सट्टा लगा रहा है। हैरान करने वाली बात है कि इंकम टैक्स की टीमों ने पंजाब के कई इलाकों में रेड करके सट्टेबाजों पर शिकंजा कंसा लेकिन इन सट्टेबाजों पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। शहर में बैठ कर युवाओं को सट्टेबाजी के दल दल में घसीटने वाले इन लोगों के खिलाफ अगर एक्शन नहीं लिया गया तो आने वाले दिनों में कई युवा इस दलदल में धंस कर मेहनत की कमाई इन सट्टेबाजों के हाथों लूटा सकते हैं। आने वाले समय में कपड़ा व्यापारी से लेकर व उसके साथ जुड़े बुक्कियों और पंटरों के जल्द खुलासे किए जाएंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here