Punjab: जूता कारोबारी का मिला श/व, हाथ-पैर बंधे, पैंट उतरी... फैली सनसनी
punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 05:38 PM (IST)
अमृतसर: इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब एक जूता कारोबारी की शव बरामद हुआ। मिली जानकारी के अनुसार जूता कारोबारी की बेरहमी से हत्या की गई है। घटना हाथी गेट इलाके से सामने आई है। जबां दुकान में कारोबारी का शव देखा गया, इस दौरान उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे और वह अर्धनग्न हालत में था, उसकी पैंट उतरी हुई थी। यहीं नहीं कारोबारी के शरीर पर चोटे भी निशान थे।

मृतक कारोबारी की पहचान यशपाल के रूप में हुई है जोकि अपने परिवार से अलग अकेला रहता था। सूचना मिलते पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंचा गई और दुकान से शव को निकलाकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया। एसीपी जसपाल सिंह का कहना है कि, मृतक के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

जांच दौरान सामने आया है कि, वह अपने परिवार से अलग रहता था। बिल्डिंग के नीचे उसकी जूते चप्पलों की दुकान थी और वह ऊपर अकेला रहता था। उसका एक बेटा और बेटी पत्नी के साथ इस्लामाबाद (अमृतसर) में रहते हैं। लोगों का कहना है कि आज सुबह दुकान का शटर थोड़ा खुला हुआ था, जब उन्होंने खटखटाया तो किसी ने अंदर से आवाज नहीं। इसके बाद जब शटर को ऊपर उठाकर देखा गया तो अंदर यशपाल का शव पड़ा था। फिलहाल पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी खंगालने में लगी हुई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

