2000 के नोट को लेकर बाजार में दिखने लगी कशमकश: दुकानदार करंसी लेने से कतरा रहे
punjabkesari.in Sunday, May 21, 2023 - 09:06 AM (IST)

जालंधर(अनिल पाहवा): रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से 2000 रुपए के नोट वापस बैंकों में जमा करवाने का सर्कुलर जारी किया गया है जिसके बाद इसे लेकर शहर भर में लोगों को होने वाली परेशानी सामने आ रही है। कोई नोट को खपाने के तरीके तलाश रहा है तो कोई नोट नहीं लेने के बहाने बना रहा है। नोटबंदी पार्ट-2 का शनिवार को जालंधर में काफी असर देखने को मिला। शहर के कई इलाकों में दुकानदार उक्त नोट लेने में आनाकानी करते दिखे।
जालंधर ही नहीं, पंजाब के कई शहरों में आज दिनभर 2000 के नोट को लेकर तरह-तरह की खबरें आती रहीं। कुछ लोग यह शिकायत करते दिखे कि दुकानदार नोट नहीं ले रहे। आलम ऐसा था कि लगभग हर दुकान पर अधिकतर ग्राहक 2000 के नोटों के साथ ही आए जिससे परेशान होकर व्यापारियों ने 2000 का नोट लेने से मना कर दिया। वहीं, कई बड़े कारोबारियों की करोड़ों की पेमैंट रुक गई है। व्यापारियों का कहना है कि 2000 के नोट बंद होने के फैसले से एक बार फिर मंदी की मार झेलनी पड़ेगी। इससे बड़े कारोबारी अधिक प्रभावित होंगे।
पेमैंट करने वालों की लगी कतारें
शहर में जिन लोगों की पुरानी पेमैंट फंसी हुई है, वे भी 2000 की करंसी में लेनदारों को भुगतान करने में जुट गए हैं लेकिन लेनदार 2000 की करंसी लेने से कतरा रहे हैं। मॉडल टाऊन जैसे इलाके में दुकानदार इस करंसी के नोटों को लेने से साफ इंकार करते दिखे। छोटे दुकानदार काफी परेशान हैं। एक-दो दिन बाद लोगों की दिक्कत और बढ़ सकती है।
पैट्रोल पंप पर पहुंच रही 2000 की करंसी
2000 रुपए के नोट की वापसी वाले आर.बी.आई. के ताजा सर्कुलर के बाद अपनी गाड़ियों में तेल भरवाने पैट्रोल पंपों पर पहुंचे अधिकतर लोग 2000 रुपए के नोट से पेमैंट करने की कोशिश कर रहे थे। पैट्रोल पंप वालों का कहना है कि पैट्रोल पंपों पर सारे नोट लिए जा रहे हैं, चाहे वे 2000 का नोट हो या फिर कोई और। किसी भी पैट्रोल पंप पर 2000 रुपए का नोट लेने से इंकार नहीं किया जा रहा।
कुछ ज्वैलर्स फिर कमाई की तैयारी में
2016 में हुई नोटबंदी के मामले में देश भर में कई ज्वैलर्स ने खूब चांदी कूटी थी। अब 2000 के नोट बंद होने की खबर के बाद ये लोग फिर से सक्रिय हो गए हैं। पता चला है कि कई ज्वैलर्स ने तो अपने पुराने ग्राहकों को फोन कर 2000 रुपए की करंसी को खपाने के लिए ऑफर देने शुरू कर दिए हैं।
कई बैंक मैनेजर भी फिर तैयारी में
पिछली बार नोटबंदी पार्ट एक के दौरान कई बैंकों के प्रबंधकों ने खूब माल कमाया था। बिना कतार में लगे, बिना पहचान पत्र के कई बैंकों के प्रबधकों ने खूब नोट जमा किए और उसके बदले में कमिशन लेकर कमाई भी की।
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here