पंजाब के इस इलाके में 3 दिन ये दुकानें रहेंगी बंद, आदेश हुए जारी
punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 11:22 AM (IST)
सुल्तानपुर लोधी (सोधी): 5 नवंबर को पूरे देशभर में पहली पातशाही श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है।
श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव की धार्मिक महत्ता और लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट कपूरथला अमित कुमार पंचाल ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा 163 के तहत प्राप्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए सुल्तानपुर लोधी शहर में 3 नवंबर से 5 नवंबर तक मीट, तंबाकू और शराब की सभी दुकानें बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।

