पंजाब सरकार ने जालंधर की निजी यूनिवर्सिटी को भेजा नोटिस! क्यों रह रहे थे होस्टल में 2400 छात्र

punjabkesari.in Friday, Apr 17, 2020 - 12:28 PM (IST)

जालंधरः  शहर की  निजी यूनिवर्सिटी  को प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा शो कॉज नोटिस जारी कर यूनिवर्सिटी की एन.ओ.सी. को रद्द किए जाने की चेतावनी दी है। नोटिस में लिखा गया है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की गाइडलाइन जारी होने के बावजूद यूनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा करीब 2400 छात्रों को यूनिवर्सिटी के अंदर कैसे रखा गया।

 उल्लेखनीय है कि निजी यूनिवर्सिटी की कोरोना संक्रमण से पीड़ित छात्रा जो वर्तमान में कपूरथला स्थित सरकारी आईसोलेशन सैंटर में उपचाराधीन चल रही है, पूरी तरह से स्वस्थ व ठीक है। एसडीएम ने बताया कि छात्र वर्ग व यूनीवर्सटी में मौजूद अन्य स्टाफ आदि की सुरक्षा को ध्यानर्थ रखते हुए होस्टल एरिया सहित अन्य यूनिवर्सिटी के इलाको को सील कर दिया गया है और यहां पर हर वो सावधानी अपनाई जा रही है जो करोना वायरस संबंधी स्वास्थय विभाग के दिशा र्निदेशो के अनुसार है। गौरतलब है कि फगवाड़ा जालंधर की  निजी यूनिवर्सिटी की करोना वायरस से पीड़ित पाई गई छात्रा 300 से ज्यादा लोगो के सीधे संपंर्क में रही है। इन सभी लोगो की पहचान करने का दौर जारी है और लगभग सभी लोगो को जनसुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए होम क्वरांटाइन किया जा चुका है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News