किसानों को ‘सम्मान निधि योजना’ के तहत मिल रहा पूर्ण लाभ : मलिक

punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2019 - 09:57 AM (IST)

चंडीगढ़(शर्मा): पंजाब के किसानों का एक शिष्टमंडल बिक्रमजीत सिंह चीमा की अध्यक्षता में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्वेत मलिक से मिला। शिष्टमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में केंद्र सरकार ने किसानों की मुश्किलों को समझते हुए ‘सम्मान निधि योजना’ सहित कई योजनाएं शुरू की हैं। 

इस दौरान श्वेत मलिक ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के हित में शुरू की ‘सम्मान निधि योजना’ के तहत 6000 रुपए वार्षिक किसानों के खाते में भेजने की योजना शुरू की है जिसके तहत पहली 2000 रुपए की किस्त सीधे किसानों के बैंक खातों में भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि इस योजना से वंचित रहे बाकी किसानों को भी अब इस योजना में शामिल कर लिया गया है व जल्द ही उनके बैंक खातों में भी इस योजना के तहत भेजी जाने वाली राशि भेज दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कै. अमरेंद्र सरकार ने किसानों के साथ 90 हजार करोड़ रुपए के कर्जा माफी का वायदा पूरा न कर धोखा किया है जिसके चलते किसान खुदकुशी करने पर मजबूर हो रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News