मूसेवाला हत्याकांड के गवाह नहीं पहुंचे कोर्ट, Thar में बैठ देखा था पूरा मंजर
punjabkesari.in Saturday, Jul 06, 2024 - 03:15 PM (IST)
मानसा : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। हत्या के समय सिद्धू मूसेवाला के साथ थार में मौजूद उसके 2 दोस्त एक बार फिर अदालत में पेश नहीं हुए। गवाह न आने के कारण अदालत द्वारा अगली पेशी 26 जुलाई तय की गई है। जिला अदालत ने सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को अगली तारीख पर गवाह के तौर पर पेश होने के आदेश दिए हैं। मूसेवाला के वकीलों को गुरविंदर सिंह और गुरप्रीत सिंह को भी गवाह के रूप में पेश करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
आपको बता दें कि मूसेवाला की हत्या के समय गुरविंदर सिंह और गुरप्रीत सिंह सिद्धू मौजूद थे। अदालत ने दोनों को 5 जुलाई को तलब किया था। दोनों ने निजी कारणों का हवाला देते हुए पेशी से छूट मांगी थी। इससे पहले भी दोनों ने स्वास्थ्य के आधार पर 20 मई की सुनवाई से छूट मांगी थी। दोनों मुख्य गवाहों के पेश न होने के कारण सुनवाई स्थगित करने की मांग की गई। अदालत ने सुनवाई स्थगित करते हुए अभियोजन पक्ष के गवाहों को 26 जुलाई के लिए दोबारा समन जारी कर दिए हैं। उसी दिन मूसेवाला के पिता को भी गवाह के तौर पर पेश होने के आदेश जारी किए गए हैं। गौरतलब है कि 29 मई 2022 को शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी। पंजाब-हरियाणा के 6 शूटरों ने जवाहरके गांव में सरेआम गोलियां मारकर उनकी हत्या कर दी थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here