Sidhu Moosewala Murder: गैंगस्टरों  ने फैलाई दहशत, अब पंजाब पुलिस को दी धमकी

punjabkesari.in Monday, Jun 06, 2022 - 09:14 PM (IST)

चंडीगढ़: दिन दिहाड़े हुए पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इस मामले में एक के बाद एक खुलासे हो रहे है। जानकारी मिली है कि गैंगस्टरों ने मानसा पुलिस को धमकी दी है। मानसा पुलिस को यह धमकी भरे फोन विदेशों से आ रहे हैं। गैंगस्टर पुलिस को धमकी दे रहे हैं कि अगर उन्होंने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में छापेमारी बंद नहीं की तो अंजाम बहुत बुरा होगा। यह फोन एक बार नहीं बल्कि कई बार आ चुके हैं और हर बार अलग-अलग नंबरों से धमकी मिल रही है। यह धमकी मानसा पुलिस के एस.एच.ओ. सहित कई अफसरों मिल रही है। जानकारी के अनुसार धमकियां मिलने के बाद मानसा पुलिस ने थाने का गेट बंद कर दिया है।

पंजाब पुलिस के साइबर और आई.टी. सैल द्वारा इस धमकी वालों नंबरो की जांच की जा रही है। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब सरकार ने एक स्पैशल इंवेस्टिगेशन टीम (सिट) बनाई है। जानकारी के अनुसार मूसेवाला की हत्या में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। आज 8 शार्प शूटर्स की शिनाख्त भी कर ली है। पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड को बड़ी साजिश रचकर अंजाम दिया गया है। इसकी जांच जारी है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News