Sidhu Moosewala के नए गाने ने दुनियाभर में मचाया तहलका, एक बार फिर हिलाया Internet

punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 11:00 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाबी म्यूज़िक इंडस्ट्री के सुपरस्टार सिद्धू मूसेवाला का जादू एक बार फिर दुनिया भर में छा गया है। उनका नया गाना ‘Barota (बरोटा)’ रिलीज़ होते ही इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है और कुछ ही समय में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुका है।

रिलीज़ के तुरंत बाद ही गाने ने ताबड़तोड़ रफ्तार पकड़ी और कुछ ही समय में 38 मिलियन व्यूज़ का आंकड़ा पार कर लिया। फैंस की दीवानगी इतनी ज़बरदस्त है कि गाना हर सेकेंड नई ऊंचाइयों को छू रहा है। सिर्फ व्यूज़ ही नहीं, बल्कि गाने ने 3 मिलियन से ज़्यादा कमेंट्स हासिल कर नया रिकॉर्ड भी बना दिया है।

‘बरोटा’ सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई देशों में #1 ट्रेंड कर रहा है। विदेशों में बसे पंजाबी समुदाय और इंटरनेशनल म्यूज़िक लवर्स के बीच यह गाना तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस का कहना है कि मूसेवाला का यह गाना उनकी पुरानी यादों और उस खास अंदाज़ को फिर से वापस लेकर आया है, जिसके लिए वे दुनिया भर में जाने जाते हैं। सोशल मीडिया पर लोग लगातार मूसेवाला को ट्रिब्यूट देते हुए गाने के प्रति अपना प्यार ज़ाहिर कर रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News