कांग्रेस छोड़ने के ऐलान के बाद जाखड़ के हक में आए सिद्धू, दिया बड़ा बयान
punjabkesari.in Saturday, May 14, 2022 - 02:33 PM (IST)

चंडीगढ़: सुनील जाखड़ की तरफ से कांग्रेस छोड़ने के ऐलान के बाद पूर्व प्रधान नवजोत सिद्धू ने हाईकमान को सलाह दी है। सुनील जाखड़ को सोने जैसी संपत्ति बताते हुए कांगस हाईकमान को जाखड़ जैसे नेता को ना खोने की नसीहत दी है। टवीट करते हुए नवजोत सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस को सुनील जाखड़ को खोना नहीं चाहिए।
सुनील जाखड़ कांग्रेस के पास सोने जैसे संपत्ति की तरह है। बातचीत करके हर मसले का हल निकल सकता है। यहां यह भी बता दें है एक तरफ़ जहां सुनील जाखड़ पर कांग्रेस ने अनुशासनी कार्यवाही की थी, वहीं सिद्धू पर अनुशासन भांग करने के चलते कार्यवाही की तलवार लटक रही है।
इस बाबत बाकायदा पंजाब कांग्रेस इंचार्ज हरीश चौधरी ने मौजूदा पंजाब प्रधान राजा वड़िंग की सिफारिश पर हाईकमान को सिद्धू पर कार्यवाही करने के लिए पत्र भी लिखा था, जिस पर फ़िलहाल कांग्रेस हाईकमान ने अभी कोई कार्यवाही नहीं की है।