प्रधानमंत्री मोदी कॉरपोरेट घरानों के शुभचिंतक : नवजोत सिद्धू

punjabkesari.in Monday, Oct 26, 2020 - 11:26 AM (IST)

अमृतसर(कमल): काफी समय से राजनीति से दूर रहे पूर्व निकाय मंत्री व हलका इस्ट के  विधायक नवजोत सिंह सिद्धू ने आज विजयदशमी पर अपना जन्मदिन चमरंग रोड में  झुग्गियों में जाकर वहां पर जरूरतमंदों को कंबल वितरित मनाया। सिद्धू का 5 दिन पहले जन्मदिन था और लंबे समय तक राजनिति से दूरी बनाए रखने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू अब पूरी तरह से राजनिति में सक्रिय हो गए हैं।

इस दौरान सिद्धू ने केंद्र सरकार को आडे हाथों लेते हुए पी.एम. मोदी पर निशाना साधते कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कॉरपोरेट घरानों के शुभचिंतक हैं, इसलिए किसानों की बात नहीं सुनने और किसानों की बात न सुनने वालों का पतन निश्चित है। उन्होंने कृषि कानूनों पर टिप्पणी करते कहा कि कृषि सुधार कानूनों के नाम पर, केंद्र सरकार ने रोटी और अन्य आवश्यक चीजों को बाहर रखा था। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की मंडियों को छीनकर कॉरपोरेट कंपनियों को बेच देना चाहती है, सत्ताधारी भाजपा सरकार द्वारा राजसभा में बहुमत न होने के बावजूद धक्के से कृषि विधेयक पास  करवाया गया है, लेकिन जनता जर्नादन सब जानती है। उन्होंने पंजाब विधानसभा में खेती बिल पर किसानों के हक पर आई पंजाब सरकार को बधाई दी। केंद्र सरकार के नए कानून के साथ जमाखोरी बढ़ेगी, गोदामों मे अनाज होगा, पर गरीब की पहुंच से दूर होगा, और केंद्र के पास ठूठा पकड़ कर नहीं खड़े है, केंद्र की भाजपा  सरकार ने जी.एस.टी का बकाया भी दबाई बैठी है। पार्षद शैली ने सिद्धू को तलवार देकर सम्मानित भी किया। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News