बढ़ रही महंगाई को लेकर धरने पर बैठे नवजोत सिद्धू, केंद्र पर बोला बड़ा हमला
punjabkesari.in Thursday, Mar 31, 2022 - 01:09 PM (IST)

अमृतसरः पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों को लेकर देश भर में कांग्रेस की तरफ से महंगाई मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान देश-भर में 7 अप्रैल तक चलेगा। इसी के चलते कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर में कायकर्त्ताओं के साथ धरने पर बैठे है।
इस दौरान सिद्धू ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते कहा कि हमसे चंडीगढ़ के अधिकार छीन लिए गए। हम हारे है मरे नहीं और पंजाब के रूह की खातिर लड़ाई लड़ रहे है। सिद्धू ने कहा कि हाथे चाह कीचड़ से लिपटा हो पर उसकी कीमत कम नहीं होती। बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद राज्य कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू ने इस्तीफा दे दिया है. दरअसल, 5 राज्यों में मिली हार के बाद कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इन राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफे की मांग की थी।