सिखों को केंद्र सरकार के साथ तकरार नहीं, विचार करने की जरूरत : बीबी जगीर कौर

punjabkesari.in Sunday, May 07, 2023 - 11:15 AM (IST)

जालंधर (रमनदीप सिंह सोढी): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की पूर्व प्रधान तथा शिरोमणि अकाली दल के महिला विंग की पूर्व प्रधान बीबी जगीर कौर द्वारा हाल ही में भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने सम्बन्धी बड़ा फैसला किया गया है। बीबी जी द्वारा जालंधर लोकसभा उपचुनाव में भाजपा को दिया गया यह समर्थन सशर्त दिया गया बताया गया । इसके साथ ही बीबी ने भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं को अपनी मांगों के सम्बन्ध में एक मांग-पत्र सौंप भी दिया है और यह भरोसा लिया गया है कि क्या वे इन मांगों को स्वीकार भी करेंगे? कल बीबी जगीर कौर द्वारा इस सम्बन्ध एक रैली कर रैली में बड़े स्तर पर शामिल लोगों से स्वीकृति के बाद भाजपा को समर्थन दिया गया है। 

अब बड़ा सवाल यह है कि बीबी जगीर कौर की अकाली दल में घर वापसी क्यों नहीं हो सकी और भाजपा के साथ जानने का सबसे बड़ा कारण क्या रहा? इन तमाम प्रश्रों का उत्तर जाने के लिए पंजाब केसरी की तरफ से बीबी जगीर कौर से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि सिखों को  केंद्र सरकार के साथ बातचीत के जरिए अपने मसले हल करवाने चाहिएं। मसले हल करवाने के लिए तकरार की नहीं विचार की जरूरत है। अगर मसले का कोई हल होगा तथा विचार होगा तो ठीक नहीं तो 2024 के चुनाव दूर नहीं हैं। इसके साथ ही बीबी ने कहा कि उन्होंने भाजपा को कोई लिखित समर्थन नहीं दिया है और न ही गारंटी दी है। यह विश्वास का समर्थन है। उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री सिख मसलों का हल निकालेंगे। पेश हैं बीबी जगीर कौर के साथ बातचीत के मुख्य अंश:

मैंने अकाली दल को नहीं छोड़ा, मुझे निकाला गया है

आप समर्थन के लिए भाजपा कह रही है या आप भाजपा को स्वयं समर्थन दे रहे हैं बीबी ने कहा कि मेरे पास सभी आए हैं। शिरोमणि अकाली दल के नेता भी आए कि आप अकाली दल में वापस आ जाएं तो मेरा उनसे यह कहना था कि मैं शिरोमणि अकाली दल में ही हूं और मैंने खुद को अकाली दल से बाहर नहीं निकाला है क्योंकि अकाली दल किसी व्यक्ति का नाम नहीं है, अकाली दल एक सोच का नाम है जो हमने अकाल पुरख से सेवा के रूप में ली है और मैं उसमें से बाहर जा ही नहीं सकती। मैं पंथ की सेवादार हूं और सेवादार रहना है लेकिन मैं वहां जाकर बैठ नहीं सकती क्योंकि मुझे निकाला गया है और मैंने तो अकाली दल को छोड़ा ही नहीं है।   

सिखों की भावनाओं को समझे भाजपा

भाजपा के साथ क्या मुद्दे उठाए गए हैं। बीबी ने कहा भारतीय जनता पार्टी से माननीय विजय रुपाणी जी व अन्य नेता मेरे पास समर्थन के लिए आए। मैंने उनसे कहा कि हम 25 वर्ष से लगातार आपको वोट डालते आ रहे हैं। इन 25 वर्ष में बिना शक विकास के बहुत काम हुए हैं। पंजाब में प्रधानमंत्री वाजपेयी के समय रिफाइनरी भी लगी है और कई अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट भी बने हैं तथा बड़ी इंडस्ट्रियां तथा पावर प्लांट भी लगे हैं। बड़े स्तर पर राष्ट्रीय हाईवे भी बने हैं लेकिन हम महसूस करते हैं कि अभी भी बड़े स्तर पर लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ नहीं जुड़ रहे हैं।  

इस पर उन्होंने कहा कि इसके पीछे कारण क्या हैं? तो मैंने उन्हें कहा कि इसके लिए आपको सिखों की भावनाओं और पंजाबियों की अणख (स्वाभिमान) को समझना पड़ेगा। पंजाबी सिर उठाकर जीना चाहते हैं। देश और विदेश में चाहे एक भी सिख हो वह अणख के साथ जीता है। इनकी भावनाओं को जब ठेस पहुंचती है तो यह काफी नामोशी में आ जाते हैं तथा महसूस करते हैं कि हमारा इनके साथ कोई सम्बन्ध नहीं। 

बीबी ने कहा कि कभी केंद्र ने सोचा है कि लोगों की आपसे मानसिकता क्यों दूर हो रही है। भारत की आजादी के समय जो बातें हुई थीं उनको किसी ने पूरा नहीं किया। भाषा के आधार पर स्टेट बनाने की बात पूरी नहीं की। पानी के बंटवारे को लेकर इतनी मुश्किल क्यों? मौके पर फैसला क्यों नहीं। चंडीगढ़ पंजाब की राजधानी है, आज तक केंद्र इस पर फैसला नहीं कर सका है। राजधानी हमारे पास नहीं है, पानी हमारे पास नहीं है तो फिर सिख करें तो क्या करें।

भाजपा को प्यार और सांझ के नाते समर्थन दिया

बीबी जी वह कौन-सी बात है, जिसने आपको भाजपा के समर्थन के लिए मजबूर कर दिया? इस पर बीबी जगीर कौर ने कहा कि भाजपा को समर्थन तो हम 1997 से ही करते आ  रहे हैं। क्योंकि अकाली दल ने लगातार 25 साल तक भाजपा सरकार के साथ अपनी सांझ रखी तथा वह भी 25 वर्ष से यहां से भी भाजपा चुनाव लड़ती है, उनके साथ जाकर प्रचार करती रही हैं। दो बार हमने सोम प्रकाश को एम.पी. बनाया है तथा विजय सांपला को। दोनों मंत्री हैं। हालांकि उन्होंने (बीबी ने) दोनों से अपना कोई निजी काम नहीं लिया है। कहीं मुझे पार्टी का हुकुम था तो कहीं मुझे बादल साहिब कहते थे। हमने वोट डाले भी और भाजपा को जिताया भी । इसी तरह जालंधर में हम के.डी. भंडारी तथा सैंट्रल हलके में भी समर्थन के मद्देनजर आते रहे। इसके अलावा जहां भी जरूरत होती थी हम भाजपा के हक में जाते थे। जब भाजपा के साथ सभी की सांझ रही है तो हालांकि मैं अकेली हूं और मेरी कोई पार्टी भी नहीं है, एक प्यार और सांझ के नाते भाजपा को समर्थन की घोषणा की है। मेरा जालंधर काफी आना-जाना भी है तथा प्यार भी है। बहुत सारे काम भी किए हैं। 

मुझे धोखे में रखा गया तो मेरा कुछ नहीं जाएगा

क्या आपने सवाल उठाया कि आपकी धारणा सिख विरोधी है? बीबी ने कहा कि मैं यह सवाल उठाया है। मैंने कहा कि सिख कहीं सिख स्टेट या खालसा राज का नारा लगा दें तो आप उन्हें जेल में डाल देते हैं। मैंने कहा कि आपको हमारी मानसिकता पढऩी चाहिए। यह नारा तब आता है जब हिंदूवाद का नारा आता है। जब कोई हिंदुत्व का नारा लगाता है तो आप उन्हें सिक्योरिटी देते हैं और जब कोई सिख इस तरह का नारा लगाता है तो आप उन्हें जेल में डाल देते हैं। इस बात पर बेगानों वाली बात होती है। इस पर विजय रूपाणी ने कहा कि बीबी जी आपकी बातों को प्रधानमंत्री के समक्ष उठाया जाएगा। इसके बाद उन्होंने गृहमंत्री के साथ बात कर आश्वासन दिया कि बीबी जी जो महसूस करते हैं हम उनका साथ देंगे। जब बीबी जी से पूछा गया कि क्या आपको यह नहीं लगता कि आपको धोखे में रखा गया है और आप की मांगें नहीं मानी जाएंगी। इस पर बीबी ने कहा कि धोखे में रखेंगे तो इसमें उनका क्या जाता है। 2024 का चुनाव निकट ही है। समय तो केवल 8-10 महीने का ही है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

    

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News