खैहरा के इस्तीफे पर बैंस का बड़ा बयान, सुखबीर-कैप्टन पर कसे तंज

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2019 - 03:57 PM (IST)

लुधियाना (नरिन्दर): लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख सिमरजीत सिंह बैंस ने सुखपाल खैहरा द्वारा अपना इस्तीफ़ा वापिस लेने पर कहा कि ऐसा करना उनका निजी फ़ैसला है और आम आदमी पार्टी ने अभी खैहरा को पार्टी से बाहर निकाला नहीं है। 

PunjabKesari

बैंस ने कहा कि 2022 में सभी गुट एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे। इस दौरान बैंस ने अकाली दल को सलाह देते कहा कि सुखबीर की सेना को छोड़ कर नया अकाली दल बनाएं। कैप्टन सरकार पर हमला बोलते हुए बैंस ने कहा कि उप चुनाव दौरान दाखा में गोली चली है, जिसके लिए नैतिकता के आधार पर कैप्टन अमरेंद्र सिंह को इस्तीफ़ा दे देना चाहिए। 

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि चुनावों में कांग्रेस ने सरेआम गुंडागर्दी करके बूथ कैप्चरिंग की। इतना ही नहीं हर बूथ पर 100 -100 फर्जी वोट पड़ीं हैं। साथ ही बैंस ने दाखा से कांग्रेसी उम्मीदवार सन्दीप संधू को भी रेत चोरी का सरगना बताया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News