हड़ताली अध्यापकों के मुद्दे पर बैंस ने घेरा शिक्षा सचिव का दफ्तर

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 08:14 AM (IST)

मोहाली(नियामियां): लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख और लुधियाना से विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने मंगलवार को पंजाब के शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार के मोहाली स्थित दफ्तर में आकर उनसे पटियाला में धरने पर बैठे अध्यापकों से संबंधित स्पष्टीकरण मांगा। शिक्षा सचिव ने नम्रता से बैंस को कहा कि उनको जो जानकारी चाहिए वह लिख कर दे दें और इसकी मंजूरी शिक्षा मंत्री से लेकर जो जानकारी शिक्षा मंत्री देना चाहते होंगे, वह उन्हें दे देंगे। 2 घंटे के घेराव के बाद जब कृष्ण कुमार नहीं माने तो बैंस ने आखिर में लिखित रूप में अपनी मांग उन्हें दी और वहां से जाने में बेहतरी समझी। 

बैंस ने कृष्ण कुमार से यह स्पष्टीकरण मांगा कि शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री जो आंकड़े बार-बार मीडिया के पास दे रहे हैं कि 94 प्रतिशत अध्यापक कम तनख्वाह और रैगुलर होने के लिए अपनी सहमति दे चुके हैं उनका डाटा मुहैया करवाया जाए। शिक्षा सचिव ने कहा कि विधायक को जो भी डाटा चाहिए उस बारे अच्छा होता यदि विधानसभा के माध्यम से मांगते। उन्होंने शिक्षा सचिव को 8886 अध्यापकों की कैबिनेट को दी 94 प्रतिशत प्रवानगी का डाटा लेने संबंधी पत्र लिखकर दे दिया। बैंस का कहना था कि अध्यापकों की तनख्वाह 42,500 से घटाकर 15,000 रुपए कर दी गई है जिसके कारण अध्यापक हड़ताल पर चले गए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News