Sting के 4 दिन बाद रेड पुलिस की नालायकी : बैंस

punjabkesari.in Sunday, Mar 17, 2019 - 12:49 PM (IST)

लुधियाना:विधायक सिमरजीत सिंह बैंस द्वारा गत दिनों थाना मोती नगर अधीन पड़ती घोड़ा कॉलोनी में फेसबुक पर लाइव होकर चिट्टा खरीदने की वीडियो लाइव करने के 4 दिन बाद हरकत में आई थाना पुलिस के सैंकड़ों मुलाजिमों ने उच्च अधिकारियों के नेतृत्व में घोड़ा कॉलोनी में छापेमारी कर हर घर की तलाशी ली।

इस दौरान पुलिस को कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी।  वहीं इस संबंध में विधायक बैंस ने कहा कि राजनेता तथा पुलिस नशा तस्करों के साथ मिली हुई है।इसी कारण मंगलवार को उनके द्वारा फेसबुक पर लाइव होकर किए गए स्टिंग के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। सरकार तथा पुलिस को इस मामले में शर्म आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किरकिरी होने के बाद लुधियाना पुलिस जागी है। बैंस ने कहा कि पुलिस ने पहले ही नशा तस्करों को रेड के बारे में सूचित कर दिया होगा। तभी तो तलाशी अभियान के दौरान पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News