मशहूर पंजाबी गायक Karan Aujla और Honey Singh ने मांगी माफी, AIG ने पेश की रिपोर्ट
punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 02:08 PM (IST)

पंजाब डेस्क: मशहूर पंजाबी गायक हनी सिंह और करण औजला को लेकर अहम खबर सामने आई है। विवादित गानों को लेकर दोनों गायकों ने महिला आयोग से माफी मांग ली है। इस मामले संबंधी जानकारी देते हुए पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन लाली गिल ने बताया कि इस समय दोनों गायक वादेश में है। फिलहाल उन्होंने फोन पर बात करके माफी मांग ली है।
गायकों ने फोन पर कहा है कि, वह जब भी भारत आएंगे तो महिला आयोग के कार्यालय में पहुंच कर माफी मांग लेंगे। दोनों फिलहाल अभी 7 दिन का समय मांगा है। वहीं दूसरी तरफ पंजाब पुलिस के एआईजी यादविंदर सिंह सिद्धू ने महिला आयोग को इस मामले संबंधी रिपोर्ट सौंप दी है। पुलिस ने कहा कि दोनों गायकों के वकील जल्द ही अपने पक्ष पेश करेंगे। उन्होंने फोन पर माफी मांगी है और वादा किया है कि जब भी वे देश लौटेंगे, वे उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे। आयोग की चेयरपर्सन ने आगे कहा कि दोनों गायकों के वकील जल्द ही 2-3 दिनों में अपना पक्ष रखेंगे। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे गाने बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
क्या है पूरा मामला :
आपको बता दें कि पंजाबी गायक करण औजला के गाने MF Gabhru और हनी सिंह के गाने मिलेनियर को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। इस गाने में महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है। पंजाब महिला आयोग ने मामले का स्वयं संज्ञान लेते हुए दोनों गायकों को 11 अगस्त को कार्यालय में पेश होने को कहा था। आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल ने कहा था कि महिला आयोग के संज्ञान में आया है कि करण औजला के गाने 'एमएफ गबरू' और यो यो हनी सिंह के गाने 'मिलियनेयर' में महिलाओं के खिलाफ "आपत्तिजनक भाषा" का इस्तेमाल किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here