भाई पर हमला होते देख छुड़ाने गई बहन को ही दे डाली रूंह कंपा देने वाली मौत

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2023 - 02:30 PM (IST)

गिद्दड़बाहा: मलोट रोड स्थित मार्कफैड प्लांट के समीप अपने भाई को लड़ाई में दूसरे पक्ष से छुड़ाने के लिए पहुंची महिला की कार के नीचे आने से मौत हो गई। वहीं मृतक महिला के परिजनों ने 5 युवकों पर महिला को जबरदस्ती कुचलने के आरोप लगाए हैं।

सिविल अस्पताल में मौजूद अर्जुन पुत्र शिव कुमार निवासी नजदीक मार्कफैड ने बताया कि गत देर शाम उसका दीपू, गोरा, रविंद्र कुमार, काला और बबली के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस पर उक्त व्यक्ति उससे मारपीट करने लगे। इसी दौरान उसने पास ही रहती अपनी विवाहिता बहन माला रानी पत्नी सुनील कुमार को उक्त युवकों से छुड़वाने के लिए बुलाया। जब माला रानी वहां पहुंची तो उक्त व्यक्ति जो सैंट्रो कार पर आए थे, पुन: कार में सवार हो गए। इसके बाद उन्होंने कार उसकी बहन पर चढ़ा दी जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई।

इसी दौरान उक्त युक कार सहित फरार हो गए। अर्जुन ने बताया कि वह अपनी बहन को सिविल अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने उससे बठिंडा रैफर कर दिया और कुछ समय बाद उसकी बठिंडा में मौत हो गई। वहीं थाना गिद्दड़बाहा पुलिस द्वारा मृतिका माला रानी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में लाया गया जहां मृतक के परिवारिक सदस्यों लड़की स्वाति रानी व बहन ज्योति ने कहा कि जब तक उनको इंसाफ नहीं मिलता, वह शव का अंतिम संस्कार न हीं करेंगे। इस संबंधी एस.एच.ओ. गुरदीप सिंह ने कहा कि मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, उस अनुसार कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News