गैंगस्टर घुद्दू कत्ल कांड: एस.आई.टी. की पहली मीटिंग आज

punjabkesari.in Sunday, Dec 01, 2019 - 08:24 AM (IST)

मालेरकोटला(यासीन): कुछ दिन पहले एक विवाह समारोह दौरान अब्दुल रशीद उर्फ घुद्दू जोकि जमानत पर अपने घर आया हुआ था, का अज्ञात व्यक्तियों ने गोलियां मारकर कत्ल कर दिया था। पुलिस की तरफ से गैंगस्टर गाइया खान, गैंगस्टर बग्गा खान और फराज अहमद फराजी समेत 7 व्यक्तियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया है और इतना ही नहीं पुलिस ने बठिंडा जेल में बंद भारत भूषण जोकि भोला शूटर के नाम से मशहूर है, को प्रोटैक्शन वारंट पर लाकर उसका 6 दिन का पुलिस रिमांड भी ले लिया है।

बेशक पुलिस अपनी तरफ से कोशिश कर रही है परंतु हकीकत यह भी है कि 5 दिन गुजर जाने के बावजूद अभी तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है और अब पुलिस की तरफ से उक्त मामले में 3 सदस्यीय एस.आई.टी. का गठन किया गया है। जिसमें आई.जी. पटियाला रेंज जतिन्द्र सिंह औलख, एस.एस.पी. संगरूर संदीप गर्ग और एस.पी. मालेरकोटला मनजीत सिंह बराड़ के नाम शामिल हैं। एस.पी. मालेरकोटला मनजीत सिंह बराड़ ने बताया कि उक्त मामले में गठित एस.आई.टी. की पहली मीटिंग 1 दिसम्बर को रखी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News