प्रकाश सिंह बादल से खत्म हुई SIT की पूछताछ, कई अहम मुद्दों पर पूछे सवाल
punjabkesari.in Tuesday, Jun 22, 2021 - 01:55 PM (IST)

चंडीगढ़ (रमन): कोटकपूरा गोलीकांड मामले में पूछताछ करने के लिए ऐस.आई.टी. मंगलवार को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणी अकाली दल के सुप्रीमो प्रकाश सिंह बादल की चंडीगढ़ स्थित रिहायश पर पहुंची और लगभग ढाई घंटा प्रकाश सिंह बादल से पूछताछ की। फिलहाल इस बारे में उनकी पूछताछ खत्म हो गयी है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उनके बेटे सुखबीर सिंह बादल दोनों अपने फ्लैट में मौजूद थे। बताया जा रहा है कि प्रकाश सिंह बादल की सेहत ठीक नहीं है,जिस कारण चंडीगढ़ स्थित रिहायश में जानकार उनसे पूछताछ की गई।
गौरतलब है कि प्रकाश सिंह बादल को समन भेज कर 16 जून को पेश होने को कहा था। इस मामले में मोहाली में पूर्व मुख्यमंत्री से कुछ अहम मुद्दों पर ऐस.आई.टी. ने पूछताछ करनी थी परन्तु पिछले सोमवार अचानक उनकी सेहत ख़राब हो गई। शिरोमणी अकाली दल की तरफ से उनकी ख़राब सेहत संबंधी बयान जारी किया गया था जिस की लिखित जानकारी ऐस.आई.टी. को भी दी गई थी। फिर अकाली दल की तरफ से बयान दिया गया कि वह 22 जून को ऐस.आई.टी. के सामने सैक्टर -4 स्थित विधायक आवास में मिलेंगे, वहां उनसे जो भी जांच और पूछताछ करनी हो कर सकते है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here