SIT ने सुखबीर बादल को किया तलब, इस दिन होगी पूछताछ
punjabkesari.in Thursday, Aug 25, 2022 - 10:42 AM (IST)

चंडीगढ़ः कोटकपूरा गोलीकांड मामले में स्पैशल इन्वैस्टीगेशन टीम (एस.आई. टी .) ने सुखबीर बादल को तलब किया है। सूत्रों अनुसार 30 अगस्त को सुबह 10.30 बज एस.आई.टी. ने सुखबीर बादल को पूछताछ के लिए बुलाया है। बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ के सैक्टर 32 में पूछताछ होगी।
बता दें कि 2015 में हुए कोटकपूरा गोलीकांड की जांच कर रही SIT यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वारदात के समय शांतिपूर्ण धरना दे रहे निहत्थे सिखों पर किसने पुलिस फायरिंग के आदेश जारी किए थे? इससे पहले SIT तत्कालीन DGP सुमेध सैनी के अलावा फायरिंग के समय घटनास्थल पर तैनात रहे पुलिस अधिकारियों से भी पूछताछ कर चुकी है।