हेरिटेज स्ट्रीट की हालत देख बोले सुखबीर, डूब मरे सिद्धू(Video)

punjabkesari.in Thursday, Aug 23, 2018 - 08:48 PM (IST)

अमृतसर: अमृतसर और हेरिटेज स्ट्रीट की बिगड़ी सफ़ाई व्यवस्था को लेकर सुखबीर बादल ने नवजोत सिद्धू पर निशाना साधा। सुखबीर ने कहा कि गुरू नगरी की यह हालत देख सिद्धू को डूब मरना जाना चाहिए। उन्हेंने सिद्धू के इस्तीफे की भी मांग की।

सुखबीर ने सिद्धू और जस्टिस रणजीत सिंह पर आज कड़ा प्रहार किया। उन्होंने यहां प्रैस कांफ्रैंस करते हुए कहा कि सिद्धू ने अपने गलत कामों को छिपाने के लिए करतारपुर गलियारों का मुद्दा उठा दिया। सुखबीर ने कहा कि अकाली सरकार के समय भी हमने गलियारे को खोलने के लिए पाकिस्तान सरकार से बातचीत की थी पर उसने हर बार इस मांग को अंदेखा कर दिया। सुखबीर ने कहा कि अगर पाक सेना प्रमुख सिद्धू की बात मानती है तो वह जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ बंद करवाए, जहां हमारे सैकड़ों सैनिक मारे जा रहे है। पाक सेना अपनी आई. एस. आई. को पंजाब में दखल देने से रोके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News