Jalandhar में स्थिति हुई तनावपूर्ण, डल्लेवाल से मिलने पहुंचे किसानों पर पुलिस का Action
punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 03:05 PM (IST)

जालंधर : जालंधर कैंट में किसानों व पुलिस में टकराव होने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार भारी संख्या में किसान कैंट के अंदर बने PWD रेस्ट हाउस में पहुंचे। इस दौरान किसानों ने वहां पहुंचकर सरकार और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस ने किसानों को हिरास्त में ले लिया है।
आपको बता दें कि गत दिवस पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शंभू और खनौरी बॉर्डर को करीब 13 महीने बाद खाली करवा दिया है। केंद्र द्वारा किसानों को कल चंडीगढ़ बुलाया गया था, जिसके बाद जगजीत सिंह डल्लेवाल व सरवण पंधेर सहित भारी संख्या में किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया गया था। पुलिस की कार्रवाई के बाद किसान नेता भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। वहीं बता दें कि हिरासत में लिए गए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस द्वारा जालंधर लाया गया। गत रात उन्हें जालंधर के PIMS अस्पताल लाया गया था जहां से आज सुबह पुलिस उन्हें जालंधर कैंट की तरफ लेकर गई है और उन्हें जालंधर कैंट स्थित PWD गैस्ट हाऊस में शिफ्ट किया गया है। जालंधर कैंट के गेट पर भी भारी पुलिस फोर्स तैनात है। वहीं पुलिस द्वारा बुलडोजर से बॉर्डरों पर किसानों द्वारा बनाए शेड हटाए जा रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here