गंदगी का आलम, सिटी रेलवे स्टेशन पर ''स्वच्छता पखवाड़े'' की उड़ी धज्जियां

punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2023 - 01:37 PM (IST)

जालंधर : भारतीय रेलवे द्वारा 16 सितंबर से 2 अक्तूबर तक सभी मंडलों को स्वच्छता पखवाड़ा मनाने के निर्देश दिए गए थे। फिरोजपुर रेल मंडल के डी.आर.एम. संजय साहू खुद भी इस संबंध में रेल अधिकारियों को जागरूक करते रहे और सफाई अभियान में शामिल होते रहे। रविवार को रेल प्रशासन ने ‘1 तारीख- एक घंटा’ अभियान के तहत श्रमदान किया।

PunjabKesari

इसी कड़ी में अगर जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन की बात करें तो स्टेशन परिसर के अंदर स्वच्छता पखवाड़े की धज्जियां उड़ती नजर आई। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए थे। रिजर्वेशन केंद्र और बुकिंग ऑफिस के सामने लगे डस्टबिन कूडे से भरे हुए थे, जिससे बदबू फैल रही थी और लोग मजबूरन डस्टबिन के पास खड़े होकर टिकट बुकिंग के लिए फॉर्म भर रहे थे। रेल लाइनों के अंदर भी गंदगी फैली हुई थी। प्लेटफार्म नंबर 1 की रेल लाइनों के साथ गाद के ढेर लगे हुए थे जोकि स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रहे थे।

स्टेशन परिसर के अंदर सुबह करीब 11 बजे प्लेटफॉर्मों के फर्श भी इतने गंदे थे कि सफाई कर्मियों ने पोछा तक नहीं लगाया था। यात्रियों का कहना था कि अगर स्वच्छता पखवाड़े के तहत स्टेशन पर यह हाल है तो बाकी दिनों में क्या होता होगा, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ स्टेशन यह सर्कुलेटिंग एरिया में भी जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे नजर आए। सिटी रेलवे स्टेशन के चंद कदमों की दूरी पर प्लेटफार्म नंबर पांच की दीवार के बाहर डंप भी कूड़े से भरे हुए थे।

रविवार को डी.आर.एम. संजय साहू एक वीडियो में दावा करते रहे कि कूड़े के डंप की सफाई इस तरह से की गई है जैसे यहां कभी कूड़ा फैंका ही न गया हो। शायद वे फिरोजपुर की बात कर रहे हो लेकिन जालंधर सिटी के हालात तो काफी बदतर नजर आए। इस संबंध में रेलवे के चीफ हैल्थ इंस्पैक्टर मनोज कुमार से संपर्क करना चाहा तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News