लुधियाना में नशा बेचने आया तस्कर काबू, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 12:25 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_1image_11_09_592022446arrest.jpg)
लुधियाना (राज) : सिविल अस्पतल के पीछे बनी पुरानी जेल रोड़ पर नशे की सप्लाई देने आए तस्कर को थाना डिवीजन नंबर-2 की पुलिस ने काबू किया है। आरोपी प्रेम नगर का रहने वाला बलदेव राज उर्फ बिल्ला है। उसके पास से पुलिस को 20 ग्राम हेरोइन मिली है। उसके खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है।
थानेदार गुरदेव सिंह के मुताबिक वह पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर थे। इस दौरान उन्हे सूचना मिली कि बलदेव राज काफी समय से नशा बेचने का धंधा कर रहा है। जोकि नशा बेचने के लिए पुरानी जेल रोड़ पर आ रहा है। इस पर नाकाबंदी कर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया और उसके कब्जे से 20 ग्राम हेरोइन बरामद की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here