Jalandhar की इस मंडी के पास तस्करी का भंडाफोड़, ट्रैप में फंसी गाड़ी

punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 10:50 PM (IST)

जालंधर (वरुण) : मकसूदा मंडी के पास उस समय हड़कंप मच गया जब गौ-तस्करी की सूचना पर सक्रिय हुए गौ-रक्षकों ने तस्करों को पकड़ने के लिए एक विशेष ट्रैप लगाया। जानकारी के अनुसार, गौ-तस्करी से भरी एक गाड़ी मंडी क्षेत्र से होकर गुजरने वाली थी। जैसे ही वाहन मौके पर पहुंचा, गौ-रक्षकों ने उसे रोकने का प्रयास किया।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, गाड़ी चालक और उसके साथियों ने पकड़े जाने के डर से तेज़ी में गाड़ी रोकी और उसमें भरी गायों को उतारकर पास के ग्राउंड की तरफ भगा दिया। इस अफरातफरी का फायदा उठाकर तस्कर मौके से फरार हो गए। हालांकि गौ-रक्षक तस्करों को पकड़ नहीं पाए, लेकिन गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है। सूचना मिलते ही थाना-एक की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। 

PunjabKesari

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma