बीच सड़क लुटेरों का कांड, खूब वायरल हो रहा Video
punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 12:47 PM (IST)
फिरोजपुर (कुमार): फिरोजपुर में आते-जाते राहगीरों से मोबाइल फोन, महिलाओं से पर्स और मोबाइल फोन छीनने तथा स्कूटर मोटरसाइकिल पर जा रहे व्यक्तियों के कुर्ते की जेब खींचकर पर्स और पैसे ले जाने आदि की घटनाएं कहीं ना कहीं आए दिन हो रही है, जिस कारण लोगों में इन लुटेरों को लेकर भारी डर है।
ऐसी ही घटना की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और बताया जाता है कि यह घटना डॉक्टर सेठी के क्लीनिक के पास की है। जहां एक पैदल जा रही महिला के हाथ से 2 नकाबपोश मोटरसाइकिल सवार लुटेरे उसका पर्स छीनकर ले जाते हैं। इन लुटेरों को पकड़ने के लिए जैसे ही एक लड़का आगे आता है तो यह लुटेरे उस लड़के को भी धक्का मार कर गिरा देते हैं और वहां से फरार हो जाते हैं।
महिला द्वारा शोर मचाने पर स्नैचिंग की इस घटना का पता चलते ही लोग अपने घरों और दुकानों से बाहर आ गए और तब तक यह लुटेरे वहां से फरार हो चुके थे। लूट की यह सारी घटना आसपास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई। फिरोजपुर के लोगों ने मांग करते हुए कहा कि हो रही स्नैचिंग की इन घटनाओं को रोकने और स्नैचरों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा सख्त इंतजाम किया जाएं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here