सोशल मीडिया पर अध्यापकों के निशाने पर आए शिक्षा मंत्री

punjabkesari.in Friday, Jul 13, 2018 - 08:28 AM (IST)

लुधियाना (विक्की): सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले अध्यापकों द्वारा कुर्ता-पायजामा पहनकर स्कूल आने संबंधी दिए बयान को लेकर शिक्षा मंत्री ओम प्रकाश सोनी सोशल मीडिया पर अध्यापकों के निशाने पर आ गए हैं।  

PunjabKesari

अध्यापकों के ड्रैस कोड को लेकर वीरवार को जब शिक्षा मंत्री का बयान व्हाट्सएप पर वायरल हुआ तो स्कूल समय दौरान ही अध्यापकों ने विभिन्न गु्रपों में सोनी के बयान की निंदा करते हुए उन्हें घेर लिया। आज दिन भर शिक्षा मंत्री की ओर से कई अध्यापकों के कुर्ता-पायजामा पहनकर स्कूल आने को लेकर मीडिया में छपे बयान के साथ अध्यापकों के कई कमैंट भी व्हाट्सएप पर वायरल होते रहे। 

पिछली अकाली-भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा महिला अध्यापकों के लिए ड्रैस कोड लागू करने की बात की थी जिसको लेकर अध्यापकों द्वारा किए गए विरोध के कारण सरकार द्वारा अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News