समाज सेवी संस्था दिशा दीप ने अपनी 13वीं वर्षगांठ पर लगाए 132 पौधे, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2023 - 05:27 PM (IST)

जालंधर: बहुउद्देश्यीय समाज सेवी संस्था दिशा दीप की 13वीं और लायन एस.एम. सिंह की 66वीं वर्षगांठ पर दिशा दीप और निष्काम सेवा वेलफेयर सोसाइटी ने आज कच्चा कोट के नवनिर्मित पार्क में 132 फलदार और औषधीय पौधे लगाए। स्थानीय लोगों एवं सोसाइटियों के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए लायन एस.एम. सिंह एवं निष्काम सेवा वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष किरण नागपाल ने कहा कि पर्यावरण की शुद्धता एवं सुरक्षा के लिए प्रत्येक नागरिक का यह नैतिक, राष्ट्रीय एवं वैश्विक कर्तव्य बनता है कि हम संयुक्त प्रयास करके धरती को हरा-भरा बनाएं।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी पूरी तरह से सरकार पर नहीं डाली जा सकती। आज के इस पौधारोपण अभियान में किरण नागपाल, रमेश लखनपाल उप-चेयरमैन, तरसेम जालंधरी उप-चेयरमैन, सुषमा डोगरा उप-प्रधान, एडवोकेट अमित सिंह संधा, चंद्रजीत कौर संधा पार्षद, हार्दिक नागपाल, सरघी छीना, प्रीति बनर्जी, कंचन गुप्ता और अनीता ने पौधे लगाए। इलाका वासियों में फलदार एवं तुलसी के पौधे भी बांटे गए। रमेश लखनपाल और तरसेम जालंधरी ने स्थानीय निवासियों का धन्यवाद किया और उनसे पौधों की देखभाल और संरक्षण करने का भी अनुरोध किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here