अगले माह 2 जुलाई को सूर्यग्रहण तथा 16 जुलाई को चंद्रग्रहण

punjabkesari.in Saturday, Jun 29, 2019 - 05:09 PM (IST)

फरीदकोट: अगले माह की 2 तारीख को सूर्यग्रहण तथा 16 जुलाई को खंडग्रास चंद्रग्रहण लगेगा। ज्योतिषाचार्य पंडित शिव कुमार ने आज जैतो में बताया कि खग्रास सूर्यग्रहण 2 जुलाई को भारतीय समयानुसार प्रात: 3 बजकर 21 मिनट तक रहेगा।

इसे दुनिया के उत्तरी-दक्षिणी देश अमरीका ,ब्राजील, चिली, पेरू, अर्जेन्टीना, कोलंबिया तथा प्रशांत महासागर आदि देशों में देखा जा सकेगा। इसे भारत में नहीं देखा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि अगले माह दूसरा खंडग्रास चंद्रग्रहण 16 जुलाई को लगेगा जो पूर्णिमा की मध्यरात्रि एक बजकर 31 मिनट पर शुरू होकर तड़के चार बजकर 30 मिनट पर समाप्त होगा। इसे भारत, यूरोप, स्वीडन, फिनलैंड तथा नार्वे के उत्तरी क्षेत्रों को छोड़कर एशिया तथा दक्षिण अमरीका आदि देशों में देखा जा सकेगा।
वर्ष का दूसरा सूर्य ग्रहण 2 जुलाई को, धार्मिक दृष्टि से करें ये उपाय, बरतें एहतियात Jalandhar News

इस कारण पड़ता है ग्रहण

ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि जब सूर्य व पृथ्वी के बीच में चन्द्रमा आ जाता है तब पृथ्वी पर सूर्य से आने वाला प्रकाश रूक जाता है। इस स्थिति को सूर्य ग्रहण करते हैं। इस बार यह सूर्यग्रहण 4 घंटे 33 सेकेन्ड तक रहेगा जबकि 16 जुलाई दोपहर 3 बजे से चन्द्रग्रहण प्रारंभ होगा जो कि 17 जुलाई की सुबह 4 बजकर 29 मिनट तक रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News