सैनिक की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, भाई ने लगाए गंभीर आरोप
punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2023 - 11:32 AM (IST)

फिरोजपुर (मल्होत्रा): सैना में तैनात जवान की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के भाई ने अपने जीजा पर उसकी बहन को मारने के आरोप लगाए हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने उसके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपों के तहत पर्चा दर्ज कर लिया है।
ए.एस.आई. रमन कुमार ने बताया कि सुधीर निवासी जिला फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश ने बयान दे बताया कि उसकी बहन प्रियंका की शादी राहुल सिंह जिला आगरा, उत्तर प्रदेश के साथ मार्च 2018 में हुई थी। उसका जीजा राहुल सैना में लांस नायक के पद पर तैनात है और उसकी पोस्टिंग इस समय फिरोजपुर में है। रविवार उसे उसके जीजा राहुल का फोन आया कि प्रियंका ने सरकारी रिहायशी कर्वाटर में फंदा लगा आत्महत्या कर ली है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अपने चचेरे भाई सुखबीर सिंह के साथ मिल्ट्री अस्पताल फिरोजपुर पहुंचा तो प्रियंका की गर्दन पर गला घोंटने के निशान थे। उसने आशंका जताई कि उसके जीजा राहुल ने उसकी बहन की गला घोंट कर हत्या कर दी और इसे आत्महत्या करार देने के लिए उसका शव फंदे से लटका दिया। ए.एस.आई. ने बताया कि बयानों के आधार पर राहुल के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपों के तहत पर्चा दर्ज कर लिया गया है और जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here