सोनिया गांधी ने इस तारीख को बुलाई CEC की बैठक, उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के आसार

punjabkesari.in Wednesday, Jan 12, 2022 - 09:37 AM (IST)

जालंधर (धवन): पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली सूची 13 जनवरी को देर रात तक जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है। पंजाब विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को हैं और उसके लिए नोटिफिकेशन चुनाव कमीशन की तरफ से 14 जनवरी को जारी किया जाना है। कांग्रेसी नेताओं ने बताया कि कांग्रेसी उम्मीदवारों की सूची 2 या 3 चरणों में जारी की जा सकती है। कांग्रेस प्रधान सोनिया गांधी ने केंद्रीय चुनाव कमेटी (सी. ई. सी.) की बैठक 13 जनवरी को बुलाई है। कोविड के बढ़ते मामलों को देखते यह बैठक वर्चुअल तौर पर बुलाई गई है। यह पहली बार होगा कि केंद्रीय चुनाव कमेटी वर्चुअल तौर पर कांग्रेसी उम्मीदवारों की चयन करेगी।

यह भी पढ़ें: सी.एम. चन्नी के चचेरे भाई ने थामा भाजपा का दामन, बताई यह वजह

अब क्योंकि कोरोना का दौर चल रहा है, इसलिए कांग्रेस प्रधान सोनिया गांधी ने आपस में दूरी रखने के उद्देश्य के साथ वर्चुअल तौर पर बैठक बुलाना उचित समझा। इस बैठक में सोनिया के इलावा राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, डा. मनमोहन सिंह, पंजाब कांग्रेस मामलों के इंचार्ज हरीश चौधरी, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, पंजाब कैंपेन समिति के चेयरमैन सुनील जाखड़ और पंजाब कांग्रेस समिति के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू शामिल होंगे। कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि पंजाब कांग्रेस के उम्मीदवारों की चयन करने के उद्देश्य के साथ स्क्रीनिंग समिति की कई बैठकों हो चुकी हैं और माना जा रहा है कि पहली सूची में कांग्रेस के 70 से 80 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: BSF का बड़ा ऑपरेशन, अंतर्राष्ट्रीय मूल्य की हेरोइन बरामद

पहली सूची में उन सभी सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान हो जाएगा, जिन पर पार्टी में सहमति बन चुकी है। माना जा रहा है कि उन सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कुछ रुक कर किया जाएगा, जहां उम्मीदवारों की चयन को लेकर मतभेद डाले जा रहे हैं। इन सीटों पर उम्मीदवारों की सूची बाद में जारी होगी। इसी तरह जिन सीटों पर पार्टी अपने उम्मीदवार बदलने जा रही है, उन सीटों पर ऐलान कुछ समय बाद किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News