Ludhiana के इस इलाके में चल रहा था गंदा धंधा, Police ने मारा छापा तो लोग रह गए दंग

punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 11:04 AM (IST)

लुधियाना(गौतम): फुल्लांवाल चौक के पास स्थित सिटी प्लॉजा सैंटर में स्पॅा सैंटर की आड में लड़कियों से जिस्मफरोशी का धंधा करवाने के आरोप में थाना सदर की पुलिस ने 2 लोगों को काबू कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ इम्मोरल ट्रैफिक एक्ट के अधीन मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान जवद्दी कलां निवासी अर्जुन प्रसाद व गांव संगोवाल के रहने वाले मेनैजर सिमरनजीत सिंह के रूप में की है।

पलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 1 दिन के रिमांड पर लिया है। इंस्पैक्टर अवनीत कौर ने बताया कि वह गश्त के दौरान चैकिंग करते हुए फुल्लांवाल चौक के निकट पहुंचीं तो उन्हें सूचना मिली कि सिटी प्लाजा सैंटर की ग्राऊंड पर स्थित एल-5 स्पा सैंटर पर जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है। उनहें पता चला कि प्रबंधकों द्वारा लड़कियों को पैसे का ऑफर देकर उनसे स्पा सैंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा करवाया जा रहा है।

सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी ने रेड की। रेड का पता चलते ही आसपास स्थित स्पा सैंटरों में अफरा-तफरी मच गई और अधिकतर लोग अपने स्पा सैंटर बंद कर भाग निकले । पुलिस ने मौके पर कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है जिसे लेकर टीम जांच कर रही है। सूत्रों का कहना है कि आरोपियों ने व्हाट्सएप ग्रुप बनाए रखे थे और अपने रैगुलर ग्राहकों को लड़कियों की फोटो दिखाकर व स्पैशल डिस्काऊंट कहकर उन्हें अपने जाल में फंसाते थे। जांच अधिकारी ने बताया कि मामले को लेकर आगे भी र्कारवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News