श्री आनंदपुर साहिब की घटना को लेकर स्पीकर कुलतार सिंह संधवां का बड़ा बयान

punjabkesari.in Wednesday, Mar 08, 2023 - 04:17 PM (IST)

श्री आनंदपुर साहिब/गुरदासपुर: श्री आनंदपुर साहिब/गुरदासपुर-होला-मोहल्ला दौरान  निहंग पहनावे में पहुंचे प्रदीप सिंह की हत्या मामले में पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां का बड़ा बयान सामने आया है।  कुलतार सिंह संधवां ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि आनंदपुर साहिब में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत दुखद है। उन्होंने कहा कि प्रशासन से बात कर ली है। आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने कहा पवित्र मेलों और लड़ाई-झगड़ों, हत्याओं और गुंडागर्दी जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं से बचने के लिए गुरु साहिब से मार्गदर्शन लेकर सरल, मधुर, विनम्र जीवन शैली अपनाना आवश्यक है। वहीं, परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है। परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी पर अड़े हैं। परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, प्रदीप का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।

PunjabKesari

गौरतलब है कि खालसा पंथ की पवित्र भूमि श्री आनंदपुर साहिब में राष्ट्रीय पर्व होला मोहल्ला के दौरान सोमवार की रात गुरदासपुर जिला निवासी सिख युवक प्रदीप सिंह पुत्र गुरबख्श सिंह का एक नूरपुरबेदी के नौजवानों द्वारा गांव बढल नजदीक बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। पुलिस द्वारा किसी गैगवार की अन्य संभावी वारदात को भांपते हुए समूचे होला-मोहल्ला इलाके को पुलिस छावनी में तबदील कर दिया है।

बता दें कि होला-मोहल्ला के दौरान हत्या करने वाले प्रदीप सिंह बिना साइलेंसर के मोटरसाइकिल और बड़े-बड़े स्पीकर लगाकर रेस लगा रहे ट्रेक्टरों वालों को ऐसी हुल्लड़बाजी से रोका तो इस दौरान प्रदीप सिंह से कुछ युवकों की कहासुनी हो गई और मारपीट होने लगी, जिसमें किसी तेजधार वस्तु  प्रदीप सिंह को लगने से की मौत हो गई। मृतक प्रदीप सिंह कनाडा का स्थायी निवासी था और होला मोहल्ला मनाने के लिए श्री आनंदपुर साहिब आया था। प्रदीप सिंह की हत्या करने वाले कथित आरोपी की पहचान निरंजन सिंह (नूरपुर बेदी) के रूप में हुई है और आरोपी की जीप पुलिस ने बरामद कर ली है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News