अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे CM मान, डिपोर्ट हुए भारतीयों को मिलेंगी ये सुविधाएं
punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 06:52 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_18_15_361223033cmmann.jpg)
अमृतसर : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान डिपोर्ट हुए 119 भारतीयों को रिसीव करने के लिए अमृतसर पहुंच चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि मंत्रालय द्वारा जानकारी मिली है कि रात 10 बजे तक विमान अमृतसर हवाई अड्डे पर पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि इस विमान में कुल 67 पंजाबी पंजाबी सवार हैं। बताया जा रहा है कि इस बार टर्मिनल पर आएगा।
सी.एम. मान ने कहा कि 119 लोगों में से कई लोगों को लेने के लिए उनके घर से परिजन आए होंगे और पंजाब सरकार की गाड़ियां भी तैयार हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के अलावा अन्य राज्यों के डिपोर्ट हुए लोगों के लिए रिहायश और खाने का प्रबंध किया गया है। उन्होंने कहा कि अमृतसर गुरु रामदास जी की भूमि है जहां हर रोज 1 लाख लोग लंगर छकते हैं। यहां से कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री मान ने आगे कहा कि अमृतसर को ही क्यों विमान लैंड करने के लिए चुना गया है। उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका की फ्लाईट के लिए दिल्ली जाना पड़ता है तो अमृतसर से केंद्र सरकार अमेरिका के लिए फ्लाइट क्यों नहीं शुरू कर देती। सी.एम. मान ने कहा कि केंद्र सरकार को यह पता होना चाहिए कि दूसरे देश अपने जहाज भेज रहा है फिर अमेरिका का जहाज ही क्यों भारत आ रहा है। हमारा जहाज भी अमेरिका जा सकता था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो डिपोर्ट होकर लोग आ रहें हैं उसके साथ अच्छा व्यवहार किया जाएगा और एजेंटों के बारे में पता किया जाएगा। उन्होंने कहा कि धोखाधड़ी करने वाले एजेंटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here