Free-Free...आज रात Diljit Dosanjh के शो में लगेगा ये खास कैंप, मचेगी धमाल
punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 03:50 PM (IST)
पंजाब डेस्क : मशहूर पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है। New Year की पूर्व शाम मशहूर पंजाबी गायक Diljit Dosanjh के दिल लुमिनाती इंडिया टूर का ग्रांड फिनाले पंजाब में होगा। ये कार्यक्रम लुधियाना एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के फुटबॉल ग्राउंड में शाम 6 बजे से शुरू होगा। आज लुधियाना में होने वाला ग्रैंड शो भी सिख धर्म का प्रतीक बनकर उभरने वाला है। दरअसल, दिलजीत दोसांझ आज होने जा रहे इस शो को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान एक विशाल दस्तार सजाने का कैंप का आयोजन करने जा रहे हैं।
'दिल-लुमिनाटी' टूर सीरीज के तहत आयोजित होने वाला उक्त शो बड़े पैमाने पर आयोजित होने वाला है। इस कॉन्सर्ट के दौरान दस्तार सजाने के कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसका संचालन दिलजीत कर रहे हैं। हालांकि, इससे पहले भी उन्हें शिक्षा और संस्कार के साथ-साथ अपनी धरती का सम्मान करते देखा गया है।
यह पगड़ी सजावट कैंप इस कॉन्सर्ट का विशेष आकर्षण होगा, जिसका नेतृत्व Diljit Dosanjh की प्रबंधन टीम के प्रमुख गुरप्रताप सिंह कंग करेंगे, जो इस कैंप से संबंधित अपने कर्तव्यों को पूरा करने के लिए निर्धारित स्थान पर पहुंच चुके हैं। उक्त कैंप के संबंध में विस्तृत जानकारी सांझा करते हुए बताया कि इस दौरान बच्चों से लेकर युवतियों, महिलाओं एवं युवाओं तक सभी प्रकार की दस्तार सजाई जाएगी, जिसके लिए बहुत ही गहन एवं प्रभावी व्यवस्था की जा रही है, इसके लिए कोई फीस आदि नहीं देनी होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here