बारिश के दिनों में बच्चों का रखें खास ध्यान! हर वर्ष 2 लाख बच्चों की जान ले लेती है ये बीमारी
punjabkesari.in Thursday, Jul 04, 2024 - 02:50 PM (IST)
मालेरकोटला : डायरेक्टर स्वास्थ्य और परिवार भलाई विभाग पंजाब की हिदायतों के अनुसार जिला स्वास्थ्य प्रशासन मालेरकोटला द्वारा सिविल सर्जन डा. प्रदीप कुमार के नेतृत्व में दस्त रोकू मुहिम चला दी गई गई है। जिला टीकाकरण अफसर डा. राजीव बैंस की निगरानी में 31 अगस्त तक चलने वाली इस मुहिम में 5 वर्ष तक के बच्चों को डायरिया की बीमारी से बचाने के लिए स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएंगी। इस संबंध में बातचीत करते हुए सिविल सर्जन मालेरकोटला डा. प्रदीप कुमार ने कहा कि इस मुहिम का मुख्य मंतव्य 5 वर्ष तक के बच्चों को डायरिया की बीमारी से बचाना है।
उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में करीब 2 लाख बच्चे डायरिया से मर जाते हैं और अकेले भारत में ही एक लाख बच्चें डायरिया से मर जाते हैं। उन्होंने कहा कि बरसातें के दिनों में बच्चों को पेट की बीमारियां लगने का और ज्यादा खतरा रहता है इसलिए इन महीनों में विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में भी साफ-सफाई की तरफ और ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है। इस मौके बातचीत करते जिला टीकाकरण अफसर डा. राजीव बैंस ने कहा कि जिले में 5 वर्ष तक के करीब 42 हजार बच्चे को आशा और स्वास्थ्य केन्द्रों के जरिए ओ.आर.एस. और जिंक की गोलियां दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस मुहिम का मकसद 5 वर्ष तक के बच्चों को डायरिया से पूरी तरह बचाना है। इस मौके उनके साथ टीकाकरण सहायक मोहम्मद अकमल भी उपस्थित थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here