पंजाब में School Bus बड़े हादसे का शिकार, बच्चों का हाल-बेहाल, देखें तस्वीरें

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 11:17 AM (IST)

बरेटा/बुढलाडा): स्थानीय शहर के जाखल बरेटा रोड से पुल नजदीक एक कार ने बच्चों से भरी स्कूल वैन को टक्कर मार दी। इसमें करीब 1 दर्जन बच्चे, ड्राइवर और स्कूल की एक महिला कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सरकारी अस्पताल बुढलाडा में दाखिल करवाया गया है। डी.एस.पी बुढलाडा गमदूर सिंह चाहल और एस.एच.ओ. सिटी सुखजीत सिंह मौके पर पहुंचे और घायलों से बातचीत करते हुए डॉक्टरों को इलाज में कोई कमी न रखने की हिदायत दी।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, बेरेटा के बी.एम.डी. स्कूल की एक वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी, तभी पुल के पास से गुजर रही एक कार ने वैन को टक्कर मार दी। इसमें वैन चालक सुखपाल सिंह (35), स्कूल की महिला कर्मचारी बलवीर देवी (50), छात्रा नवजोत कौर (14), अमनदीप कौर (12), मनवीर सिंह (10), तमन्ना (3), वंशिका (7), शिवम (6) और गुरलीन कौर (6) का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

PunjabKesari

वहीं, बृजा कार का ड्राइवर योगेश शर्मा (45) और उनका बेटा भी घायल हो गए। उन्हें पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। SHO बरेटा अमरीक सिंह ने घटना का जायजा लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News