एक्साइज विभाग की स्पेशल चेकिंग, चिकन कार्नरों पर दी दबिश, मची खलबली

punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2023 - 11:25 PM (IST)

लुधियाना (सेठी) : एक्साइज विभाग की टीमों द्वारा शनिवार और रविवार को स्पेशल चेकिंग अभियान के तहत चिकन कार्नरों की जांच की गई। जिसके तहत महानगर के तमाम चिकन वालों के परिसरों में विभागीय टीमें यह जांच कर रही है, कि कहीं अवैध ढंग से शराब न परोसी जाए। अधिकारी इन चिकन कार्नर में पोस्टर भी लगा रहे है। यह कार्रवाई डिप्टी कमिश्नर एक्साइज लुधियाना (पटिलाया जोन) एस.के गर्ग के अंतर्गत की गई, जबकि असिस्टेंट कमिश्नर एक्साइज हरप्रीत सिंह की अगुवाई में व एक्साइज ऑफिसर पीयूष सिंगला, एक्साइज इंस्पेक्टर और अन्य अधिकारियों द्वारा की गई। वहीं अभी कई ऐसे चिकन कार्नर व रेस्टोरेंट बकाया है, जो विभाग की नज़रों से बचकर बिना किसी लाइसेंस के शराब पीला रहे है, जहां सलेम टाबरी व जालंधर बाई पास के पास चकीन कार्नर और रेस्टोरेंट शराब शौकीनों की एक मनपसंद जगह है। जहां शराब पीने वाले अपनी पसंदीदा शराब और चिकन का लुत्फ़ उठाते हैं। बता दिया जाए, कि पंजाब के एक्साइज कमिश्नर वरुण रूजम के निर्देशों पर राज्य में ऐसे उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ एक विशेष अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि केवल लाइसेंस प्राप्त रेस्टोरेंट व बार को अपने परिसर में शराब परोसने की अनुमति दी गई है, वह भी निर्धारित समय के भीतर यानी 1 बजे तक ही। 

हर हफ्ते चिकन कार्नर व रेस्टोरेंट व तस्करों पर विभाग की ताबड़ तोड़ कार्रवाई 
 लुधियाना डिवीजन में एक विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया गया है, जिसमें सभी रेस्टोरेंट व बार की जांच की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी नियमों का उल्लंघन नहीं कर रहा है। अधिकारियों ने बताया कि यदि रात एक बजे के बाद कोई बार संचालित पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी और इसी तरह बिना लाइसेंस के शराब परोसना भी एक क्रिमिनल अपराध है, जिसके तहत उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जाएगी। उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए अमन चिकन व मुल्तानी ढाबा स्थानीय चंडीगढ़ रोड पर इसी कड़ी में एफ आई आर भी दर्ज की गई थी, जबकि उक्त बिना लाइसैंस के शराब परोसते हुए पाए गए थे। उनका कहना है कि आने वाले दिनों में भी शराब के अवैध ठिकानों और देर रात तक चलने वाले बार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। वहीं ख़बर लिखे जाने तक विभाग की कार्रवाई जारी रही। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News